Ad

मकर संक्रान्ति

मकर संक्रांति तक अच्छा खासा मुनाफा दिलाएगा यह व्यवसाय

मकर संक्रांति तक अच्छा खासा मुनाफा दिलाएगा यह व्यवसाय

जनवरी का माह चल रहा है, मकर संक्रांति का त्यौहार आने को है। इस दौरान तिल से निर्मित मिठाईयां एवं खाद्य उत्पादों की माँग काफी तेजी से बढ़ जाती है।  इसलिए तिल की प्रोसेसिंग का व्यापार करना अत्यंत मुनाफा दिला सकता है। यह नव वर्ष किसानों हेतु अच्छा होने वाला है। नवीन कृषि तकनीकों एवं योजनाओं  सहित कृषकों को व्यापार करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे कि उनकी आय को बढ़ाया जा सके। हालाँकि गांव में रहने वाले बहुत सारे किसान खेती सहित पशुपालन भी किया करते हैं, परंतु आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं, कि मकर संक्रांति के त्यौहार पर चलने वाले व्यापार के संबंध में बताएंगे, इसके माध्यम से आप आगामी 15 दिन के भीतर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। दरअसल, मकर संक्रांति के त्यौहार के दौरान बाजार में तिल, गुड़ एवं मावा की माँग में वृद्धि हो जाती है, इस वजह से जो भी किसान खेती सहित पशुपालन भी करते हैं। वो अभी से तिल एवं दूध के फूड प्रोसेसिंग व्यवसाय पर कार्य  करके अच्छी खासी आय कर सकते हैं।

तिल की क्या विशेषताएँ हैं

सर्दियों में लोगों को गर्म खाद्य उत्पाद का उपभोग करने की सलाह दी जाती है। विज्ञान व आयुर्वेद में भी तिल की भाँति गर्म खाद्य पदार्थों को सर्दी हेतु काफी बेहतर बताया जा रहा है। यदि आप चाहें तो तिल के तेल से खाना निर्मित करें या फिर इसकी मिठाई खाएं। बतादें, कि तिल हमारे स्वास्थ्य को हर प्रकार से लाभ प्रदान करता है। अगर हम तिल के शुद्ध तेल 400 से 500 रुपये लीटर तक विक्रय होता है।


ये भी पढ़ें:
तिल की खेती की सम्पूर्ण जानकारी

तिल से निर्मित होने वाली मिठाइयाँ

राजस्थान राज्य में तिल का उत्पादन बड़े स्तर पर किया जाता है। प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु तिल के प्रोसेसिंग व्यवसाय की तरफ प्रेरित किया जा रहा है, इससे यह फायदा यह है, कि किसान तिल के तेल एवं इससे दूसरे उत्पाद निर्मित कर अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं। केंद्र व राज्य सरकार भी कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से प्रशिक्षण भी मुहैय्या कराती है। किसानों से लेकर घरेलू महिलाएं अथवा कोई भी आम नागरिक कृषि विज्ञान केंद्र से फूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण लेकर स्वयं व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। आजकल तिल से निर्मित तिलकुट, मिठाई, चीनी, मावा, एवं गुड़ की काफी मांग है। बाजार में 200 से 600 रुपये किलो के मूल्य से यह मिठाई विक्रय की जा रही है। बाजार में स्थाई एवं अस्थाई दुकानों, ठेलों में तिल की मिठाई की बेहद माँग रहती है। इस वजह से किसी प्रकार की विपणन संबंधित चुनौती भी नहीं रहती है। काफी कम दिनों के अंतराल में ही यह मिठाई बन जाती हैं, यदि आप चाहें तो स्वयं गांव के लोगों अथवा घरेलू महिलाओं को भी इस व्यवसाय से जोड़ सकते हैं। इन समस्त बातों के अलावा, बाजार में तिल के तेल की माँग सदैव बनी रहती है। अगर आपकी फसल खरीफ सीजन में बेहतर हो पायी है, तो 200 रुपये किलो विक्रय वाले तिल द्वारा 500 रुपये लीटर का तेल निकाल अच्छी आय कर सकते हैं।
मकर संक्रान्ति का त्यौहार कब और क्यों मनाया जाता है

मकर संक्रान्ति का त्यौहार कब और क्यों मनाया जाता है

सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होने की वजह से मकर संक्रान्ति मनायी जाती है। साथ ही, इसी दौरान शुभ कार्य भी शुरू हो जाएंगे। मकर संक्रान्ति वाले दिन गंगा में स्नान व दान पुण्य जैसे कार्य करना बहुत अच्छे माने जाते हैं। मकर संक्रान्ति में इस बार रोहणी नक्षत्र, ब्रह्म योग एवं आनंदादि योग बन रहे हैं। इस वजह से यह मकर संक्रान्ति विशेष रहेगी। हिंदू धर्म में मकर संक्रान्ति पर्व अपना एक अहम महत्व रखता है। इस पर्व पर लोग घी, कंबल, गुड़ के दान गंगा स्नान, खिचड़ी, गर्म वस्त्र, तिल, चावल और भगवान के दर्शन से सुख-समृद्धि संपदा अर्जित करते हैं। इस बार मकर संक्रान्ति का पर्व 14 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। आचार्य डा. सुशांत राज के अनुसार मकर राशि में सूर्य के दाखिल होने के समय सूर्यदेव की पूजा काफी फलदायक साबित होती है। मकर संक्रान्ति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है। इसलिए हम इस पर्व को मकर संक्रान्ति के नाम से मनाते हैं। इस दिन को बहुत ज्यादा पावन माना जाता है। क्योंकि इस दिन से खरमास का समापन होता है, इसके बाद मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो जाता है। 14 जनवरी के दिन ही प्रातः करीब आठ बजकर दस मिनट से पुण्य काल शुरू हो जाएगा। मकर संक्रान्ति पर रोहणी नक्षत्र, ब्रह्म योग और आनंदादि योग बन रहे हैं, जिसको बेहद शुभ माना जाता है। माना जाता है, कि रोहणी नक्षत्र में दान-पुण्य करने से यश प्राप्ति की जा सकती है और कष्ट एवं दुखों का समापन होता है।

कोरोना संक्रमण के समय किस तरह करें स्नान

मकर संक्रान्ति के पुण्यकाल में पवित्र नदियों में सर्वप्रथम स्नान करने का बेहद महत्‍व है। परंतु, कोराना संक्रमण की आज की हालत को मद्देनजर रखते हुए घर पर स्‍नान किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में अपने घर में एक टब एवं बाल्‍टी में पानी में गंगाजल की बूंदे डालकर स्नान कर सकते हैं। उसके बाद सूर्यदेव को अर्ध्य दें एवं उनकी पूजा अर्चना करें। ब्राह्मणों को भोजन कराने के साथ दान भी देदें। काले तिल का दान भी करें। मकर संक्रान्ति के दिन को लेकर धार्मिक मान्यता है, कि मकर संक्रान्ति के दिन देवता भी पृथ्वी पर अवतार लेते हैं।

खरमास का होगा अंत

मकर संक्रान्ति के प्रवेश के करते ही सूर्य देव उत्तरायण हो जाएंगे। आचार्य डा. सुशांत राज के मुताबिक, एक माह से चलते आ रहे खरमास मकर संक्रान्ति के दिन समाप्त हो जाएंगे। इसके उपरांत मांगलिक कार्य जैसे कि गृह प्रवेश, विवाह, मुंडन आदि शुभ कार्य होने शुरू हो जाएंगे। 14 जनवरी से 20 फरवरी तक विवाह हेतु काफी अच्छे और शुभ मुहूर्त हैं।